सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के नए वार्ड में शामिल हकाम व बिंदुसार के लोग बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी से जूझ रहे हैं। डॉ दयानंद सिंह का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी उनके मोहल्ले में न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है और न ही जल निकासी की कोई ठोस सुविधा है।वार्ड के निवासियों ने बताया कि रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिससे राहगीरों और महिलाओं को काफी परेशानी होती है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, गांव में नाले की सुविधा नहीं होने के कारण अधिकांश घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है। इससे जगह-जगह कीचड़ और गंदगी जमा हो जाती है। इससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स...