गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगरपरिषद कार्यालय में तैनात दोनों कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) का अचानक तबादला होने से शहर में चल रहे विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। जेई के पद रिक्त होने के कारण करोड़ों रुपये की योजनाएं ठप हो गई हैं, जिससे विशेष रूप से दीपावली के त्योहार पर शहर को जगमग करने की तैयारियों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। नगरपरिषद सोहना की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि दोनों जेई का तबादला होने से विकास कार्य प्रभावित होंगे और उन्हें फिर से पटरी पर लाना आसान नहीं होगा। अधिकारियों के तबादले से दीवाली पर नगरपरिषद कार्यालय सहित शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगने वाली रंगीन और दुधिया लाइटें लगाने का कार्य, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत वार्डों के अंदर चल रहे मरम्मत कार्य और नए पारित हुए विकास कार्य समेत शहर में बनने ...