सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर परिषद के द्वारा मार्केट कम्पलेक्स और डेली मार्केट में बने नव निर्मित दुकानों के आवंटन के लिए मंगलवार को लॉटरी होगी। नप के प्रशासक अरविंद तिर्की ने बताया कि डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया के लिए एसडीओ प्रकाश ज्ञानी रंजन और डीसी एलआर अर्पणा कुमारी को पर्यावेक्षक बनाया गया है। इसके अलावे दंडाधिकारी के रुप में अविनाश बेक और रविंद्र प्रधान को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया नगर भवन में होगी। सभी आवेदको से 10:45 तक नगर भवन में प्रवेश करने की अपील की गई है। प्रशासक ने बताया कि 10:45 के बाद नगर भवन का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। 1938 आवेदको को किया गया है लॉटरी में शामिल नप के प्रशासक...