बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- राजगीर के सफाईकर्मियों ने भी हड़ताल पर जाने का किया एलान फोटो : राजगीर हड़ताल-राजगीर के एसएलआरएम कार्यालय के पास गुरुवार को प्रदर्शन करते ठेका सफाई कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद में कार्यरत ठेका सफाईकर्मी गुरुवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के 40 कर्मियों को अचानक काम से मुक्त कर दिया गया है। उसके विरोध में यह कदम उठाया गया है। इधर, नगर परिषद के नियमित सफाईकर्मियों ने भी पांच दिसंबर से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। ऐसा हुआ तो पर्यटक नगरी की सफाई खतरे में पड़ जाएगी। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कीट, ड्रेस, सुरक्षा उपकरण, मोबाइल एप व अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कई बार आवाज उठायी...