लखीसराय, जून 19 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गांव में विकास का आधा अधूरा कार्य किया गया है। आधा जगदीशपुर गांव 19 नंबर वार्ड में पड़ता है। बाढ़ सुरक्षा तटबंध के किनारे और मध्य भाग में यह पड़ता है। इसमें नोनवार टोला मुख्य हैं। कभी यहां से ही सरपंच के रूप में स्व. सूर्यनारायण सिंह और रामानुग्रह सिंह एवं मुखिया पद वर्तमान नगर परिषद के उप सभापति बालेश्वर सिंह पंचायती राज व्यवस्था में थे। यह आधा गांव पंचायती राज व्यवस्था के बाद से ही उपेक्षित पड़ा है। जो कुछ विकास का कार्य पंचायती राज की व्यवस्था में ही हुआ। नगर परिषद के गठन होने के तीन वर्ष से अधिक हो गए। मात्र एक कार्य नाला का किया गया है। दो हजार की आबादी वाले इस वार्ड में अधिकांश किसान हैं। वैसे नौकरी करने वालों की भी अच्छी संख्या है। बाकी मजदूर और कुछ पिछड़ी जाति के लोग ...