सीवान, फरवरी 17 -- सीवान। शहर के आसपास नगर परिषद के अधीन आने वाले गांवों में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। इन क्षेत्रों में डस्टबिन की अनुपलब्धता के कारण स्थानीय निवासी मजबूरन कूड़े को पॉलिथीन में भरकर अपने घरों के सामने रख देते हैं। नगर परिषद के कर्मचारी कभी-कभी काफी देरी से इन पॉलिथीन में रखे कूड़े को उठाते हैं। इससे स्वच्छता की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद से डस्टबिन की उचित व्यवस्था करने व कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...