बगहा, अप्रैल 23 -- बगहाRs.। 80 के दशक में बगहा नगर परिषद का गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक नगर क्षेत्र में जितने भी भवन का निर्माण हुए हैं उसके लिए नक्शा अनिवार्य होगा। नगर परिषद क्षेत्र में जिन घरों का नक्शा अभी भी अप्राप्त है उन्हें भी नक्शा की अनुमति नगर प्रशासन से लेनी होगी। नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही अभियान चला कर सभी घरों के नक्शा की जांच की जाएगी एवं बगैर नक्शा के भवन निर्माण पर संबंधित लोगों को नोटिस निर्गत किया जाएगा। इसको लेकर सभी को निर्देशित किया गया है। नक्शा को लेकर नगर प्रशासन की ओर वार्डवार अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर नगर प्रशासन की टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा नगर के सभी वार्डों में कैंप लगाकर निर्माणाधीन एवं निर्माण पूरा कर चुके भवनों का नक्शा की अनुमति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...