पाकुड़, फरवरी 7 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद के कार्यालय बनाए जाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचईडी विभाग के समीप जमीन का चिन्हित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद का कार्यालय काफी जर्जर हो गया है। नये भवन निर्माण किए जाने को लेकर जगह चिन्हित किया जा रहा है। पीएचईडी विभाग के पास कार्यालय होने से शहरवासियों को सुविधा मुहैया होगी। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...