चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी बिजय कुमार हांसदा ने बुधवार को निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव से प्रभार लिया। जहां कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने बिजय कुमार हांसदा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया जबकि शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी बिजय कुमार हांसदा ने कहा कि प्राथमिक के आधार पर शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही चक्रधरपुर में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखा जाएगा। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहीं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे जाएंगे तथा योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा। जनता के आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। सरकार की जनहित कार्य योजना सर्व...