जामताड़ा, अगस्त 3 -- नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बने गणेश कुंभकार मिहिजाम,प्रतिनिधि। नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने शनिवार को नगर परिषद मिहिजाम में योगदान दिया। नया स्थानीय संवेदकों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद ईओ गोपेश कुंभकार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लंबित कार्यों की समीक्षा कर जनता के लिए जरूरी कार्यों को सर्वोपरि रखना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नए ईओ के इस बयान से मिहिजाम के नागरिकों को उम्मीद है कि शहर में विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनहित की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचेगा। फोटो मिहिजाम 01: नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत करते संवेदक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...