जहानाबाद, मई 25 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह की कथित तानाशाही रवैए के विरोध में सोमवार को समाहरणालय के समक्ष कारगिल चौक के पास सोमवार को धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। बीस सूत्री मांगों को लेकर धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह जानकारी नगर परिषद सशक्त स्थाई कमेटी के सदस्य नगर पार्षद धनंजय गुप्ता के द्वारा दी गयी। बताया गया है कि शहर में सफाई- व्यवस्था, लाइट, सार्वजनिक शौचालय, चिल्ड्रन पार्क और कूड़ा कचरा निस्तारण समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...