खगडि़या, मई 10 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों घरों नल जल योजना की पाइप नही जोड़ा गया है। जिससे वार्ड के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया की वार्ड 12 में जिन घरों में नलजल की पानी सप्लाईं का पाइप जोड़ा गया है उन घरों को भी नियमित पानी सप्लाई नहीं करायी जाती है। जबकि नगर क्षेत्र में कम से कम दो टाइम सुबह और शाम को पानी सप्लाई करना आवश्यक है। वार्ड की रहने वाली गृहिणी रुपिका रानी ने बताया कि नल जल की योजना का पाइप उनके घरों में नही जोड़ा गया है। जिससे दर्जनों परिवारों को आयरन मुक्त पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। वही कई लोगो ने बताया कि नियमित पानी का सप्लाईं नही करते है। कभी कभी तो पांच छह दिनों में एक दिन पानी सप्लाई किया जाता है। नल जल की पानी का नियमित सप्लाईं नही होने से वार्डवासियों का नगर प्...