बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बरौनी। नगर परिषद के आदेश के बावजूद स्थानीय राजेन्द्र रोड में दुकानदारों व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा सड़क से सटाकर अपनी-अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों का लोहे का बोर्ड आज तक नहीं हटाया गया है। इस कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों के समक्ष प्रतिदिन दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। सबसे विकट स्थिति बुजुर्गों के समक्ष बनी है जो सड़क के बगल से सुरक्षित होकर आते-जाते हैं। इसी दौरान बोर्ड से टकराकर चोटिल भी होते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस ओर पूर्णतः उदासीन बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...