कोडरमा, जुलाई 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा शुरू किये गये पुराने वस्त्र और किताब दान अभियान में युवा भारत पतंजलि परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत योगाचार्य सुषमा सुमन के अगुवाई में पतंजलि परिवार घर घर अभियान चलाकर लोगों से सहयोग लेगा। सुषमा सुमन ने बताया कि जो कपड़े व किताबें आपके काम के नहीं है दूसरों के काम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी असहाय व्यक्ति का लोगों की छोटी मदद से उनके भविष्य बन सकता है। इसके तहत प्रदीप कुमार सुमन आज अपने घर से शुरुआत की और नगर परिषद के प्रशासक अंकित कुमार गुप्ता को नगर परिषद में जाकर किताब और कपड़ा दान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...