गोपालगंज, सितम्बर 5 -- -अध्यक्ष ने फीता काटकर किया नवीनीकृत और आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन -प्रमुख ग्राहकों और खाताधारकों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित इंफो 14 साल में शाखा ने 3500 सदस्यों से 15 करोड़ की जमा राशि एकत्र की गोपालगंज, नगर संवाददाता। नगर परिषद कृषि शाखा सहयोग समिति की बंजारी मोड़ स्थित शाखा अब हाईटेक रूप में ग्राहकों को सेवाएं देगी। एक समारोह में गुरुवार को समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि 6 जून 2011 को स्थापित इस शाखा ने पिछले 14 वर्षों में 3500 सदस्यों को जोड़कर 15 करोड़ रुपए की जमा राशि एकत्र की है। उन्होंने इस सफलता के लिए शाखा प्रबंधक और सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्था के विकास में योगदान देने वाले प्रमु...