सीवान, दिसम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद की मुख्य पार्षद, तत्कालीन ईओ, प्रधान सहायक व अभियंताओं की आपसी मिलीभगत से 200 करोड़ से अधिक राशि की हजारों योजनाओं में गड़बड़ी, विभागीय रूप से सड़क-नाला निर्माण कार्य में प्राक्कलन में गड़बड़ी, वाउचर से भुगतान आदि में उठा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शिकायतकर्ता व पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद की शिकायत पर नगर विकास एवं आवास विभाग की तीन सदस्यीय टीम अधीक्षण अभियंता मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में जांच कर रही है। हालांकि नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद अब जांच टीम व शिकायतकर्ता को लेकर भी सवाल खड़े करने लगे हैं। उनका कहना है कि व्यक्तिगत हित साधने के लिए तथ्य से परे आरोप लगाए गए हैं। बहरहाल, जांच टीम खुर्माबाद व वार्ड 12 के कचहरी रोड, चित्रगुप्त नगर व भावनाथ मंदिर वाली रोड समेत कई अन...