मधेपुरा, अगस्त 2 -- मधेपुरा। नगर परिषिद की शिथिलता से शहर के लोगों की दुश्वरियां बढ़ गयी हैं। शहर के विद्यापुरी, मवेशी अस्पताल रोड समेत कई मुहल्ले में सड़कों पर पानी जमा रहने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रही है। दूसरी ओर जलजमाव के कारण लोगों को बीमारियों का डर सताने लगा है। शहर के विद्यापुरी मुहल्ले में जगह- जगह सड़कों पर जलजमाव की समस्या बनी है। पोस्ट ऑफिस रोड से रासबिहारी हाईस्कूल के बगल से पूर्वी बायपास रोड की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या गंभीर बनी है। सड़क के बीच में बने नाले का स्लैब क्षतिग्रस्त रहने के कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। नाले में गिर कर लोग जख्मी हो रहे हैं। इतना ही नहीं मुहल्ले सड़क पर ईंट का टुकड़ा डाल कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक इस रोड से होकर आवाज...