अररिया, अक्टूबर 4 -- सड़क और नाली की सुविधा से सुसज्जित होगा शहर विभिन्न वार्डों में आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाने पर जोर: मुख्य पार्षद फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, सिटी मैनेजर शशि रंजन, प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह और रजनीश कुमार उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड संख्या 1, 3, 9, 13, 14, 19, 20 और 25 में सड़क निर्माण एवं नाली की योजना पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने सहमति देते हुए पारित किया। इसके अलावा पिछली बैठक की...