मधेपुरा, जुलाई 23 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । नगर की समस्या समाधान लेकर राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह क़ो नौ सूत्री माँग पत्र देकर नगर की समस्याओ को कार्यपालक ने नरक परिषद् बना दिया है। लागातार इस बारिश में हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। नाला नर्मिाण में अनियमितता बरती जा रही है। सही ढंग से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लागातार बुडको से नर्मिाण नाला में अनियमितता बरती जा रही है। मानसून में नाला का सुदृढ़ नहीं होने की वजह से शहर वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। शहर में अतक्रिमण से जाम की समस्याओ बनी हुई है। फुटकर दुकानदारों को उचित जगह नहीं मिलने से शहर अस्त- व्यस्त बन चूका है। ...