जहानाबाद, जुलाई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 एवं वार्ड नंबर 5 में नाला जाम होने के कारण किसानों को खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा था। जिससे धान रोपण में परेशानी हो रही थी। इस बात की जानकारी किसानों के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष को दी गयी। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने तत्काल नगर परिषद की टीम भेजकर जांच करायी गयी। वहीं करहा जाम रहने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की सफाई टीम को भेजकर जाम करहा को साफ कराया गया। किसानों की खेत तक पानी पहुंचाया गया नगर परिषद की टीम के पांच सदस्य टीम पहुंचकर जेसीबी एवं मजदूर से जाम करहा की सफाई की गयी। वार्ड नंबर 15 एवं पांच के करहा को सफाई करते हुए किसान के खेत तक पानी पहुंचा। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने बताया कि क...