बक्सर, दिसम्बर 3 -- गड़बड़ी सुनवाई के बाद लोक शिकायत पदाधिकारी ने मामले को आदेश में रखा नगर परिषद के अधिकारी ने परिवाद के आलोक में सौंपा अपना जवाब डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नगर परिषद में हाई मास्क लाईट, डेकोरेटेड लाइट, डस्टबिन और सफाई उपकरणों की खरीदारी में बड़े पैमाने पर हुए वित्तीय अनियमितता के मामले की बुधवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में सुनवाई हुई। लोक शिकायत पदाधिकारी कुमारी मनीषा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को आदेश में रखा है। हालांकि परिवादी जेडीयू नेता धीरज कुमार ने जांच टीम गठित नहीं करने पर असंतोष व्यक्त किया है। परिवादी ने कहा कि अनुमंडलीय लोक शिकायत के आदेश के खिलाफ आगे अपील में जाएंगे। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में जदयू नेता सह पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने तत्कालीन ईओ मनीष कुमार के समय लाइट और सफाई उपकरणों की ...