सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विकास कार्यों से अधिक किसी न किसी मामले को लेकर विवाद में रहने वाला नगर परिषद अब विवादों का केन्द्र बनते जा रहा है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर पार्षद से लेकर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे। ऐसा ही नजारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में बुधवार को देखने को मिला जब वार्ड नंबर 14 के पार्षद आलोक कुमार सिंह नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईओ के कार्यालय कक्ष में ही धरना पर बैठ गए। चार घंटे तक ईओ कार्यालय में धरना पर बैठे वार्ड पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में टेबल टू टेबल हर कार्य के लिए राशि की वसूली हो रही है। सभी कार्य नगर परिषद के वरीय पदाधिकारी की देखरेख में रही, जिसका खामियाजा नगर परिषद क्षेत्र की...