लखीसराय, सितम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । शहर में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने को लेकर नगर परिषद की अनदेखी अब सड़कों पर साफ नजर आने लगी है। वेंडिंग ज़ोन का अभाव न सिर्फ फुटपाथ विक्रेताओं के लिए संकट बना हुआ है, बल्कि इससे शहर की यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जगह-जगह सड़क किनारे फुटकर दुकानों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नगर परिषद द्वारा अभी तक शहर में कोई निर्धारित वेंडिंग जोन विकसित नहीं किया गया है, जिससे मजबूरी में फुटपाथ दुकानदारों को सड़क किनारे दुकानें लगानी पड़ रही है। इसका सीधा असर आम नागरिकों और वाहन चालकों पर पड़ रहा है। यातायात में बाधा, अराजक स्थिति और जाम की समस्या से लोग लगातार परेशान हैं। फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष कृष्णानंद महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ...