पूर्णिया, मई 5 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद सभागार में आयोजित आम बैठक में कई विकासत्मक कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही नये योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने की। मौके पर उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में कई विकासात्मक कार्यो की चर्चा करते हुए उसे प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। उप मुख्य पार्षद ने मानसून पूर्व नगर के अंदर सभी नालों की सफाई प्राथमिकतापूर्वक कराने की चर्चा की ताकि बारिश के मौसम में जगह-जगह होने वाले जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कसबा नगर क्षेत्र के सभी मुख्य बाजारों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं अविलंब स्ट्रीट लाईट की भी व्यवस्था की जाय। बाजारों में वाटर कूलर ...