गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुमला नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। नगर परिषद ने साफ संदेश दिया है कि शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए जल्द ही अभियान की शुरुआत की जा रही है।नगर परिषद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब शहरी क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। दुकानों से निकलने वाला कचरा उसी डस्टबिन में रखा जाएगा और समय पर नगर परिषद की कचरा उठाने वाली गाड़ी में डालना होगा। यदि किसी दुकान में डस्टबिन नहीं पाया जाता है तो संबंधित दुकानदार पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।नालियों से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए नगर परिषद ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए चक्का युक्त डस्टबिन लगाए गए हैं, ता...