बांका, सितम्बर 12 -- बांका। इन दिनों नगर परिषद बांका की उदासीनता प्रतिदिन कहीं ना कहीं देखने को मिल रही है। इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के बांका थाना के ठीक पीछे का भाग तस्वीरों के माध्यम से अपना दर्द बयां कर रहा है। बांका थाना के ठीक पीछे आज़ाद चौक से ठाकुरबाड़ी तक एक रोड गई है। जिसे बांका कि जनता खूब उपयोग मे लाती है। अगर इस सड़क की केवल बात की जाय तो रोड से सटे कई सरकारी कार्यालय व आवास हैं। मगर इस क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल एक काली सड़क है। जिनमें जगह जगह गड्ढे मुँह खोले दुर्घटना का इंतजार करते रहती है। जबकि बरसाती मौसम में उन्हीं गड्ढों में जलजमाव जैसी स्थिति बन जाती है। इसके अलावा नाले में सफाई व नाले पर सदैव ढक्कन का अभाव दिखते रहा है। करीब आधे किलोमीटर के इस सड़क को सदा नगर परिषद बांका नज़रअंदाज़ करते आया है। अगर इस सड़क के प्रति...