लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट और दिनभर छाए कुहासे ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके पास रहने के लिए पक्का आशियाना नहीं है। खुले में रहने वाले गरीब, मजदूर, फुटपाथी दुकानदार और यात्री ठंड से बेहाल नजर आ रहे हैं। ऐसे हालात में ठंड से राहत दिलाने की जिम्मेदारी निभाने में नगर परिषद पूरी तरह फेल होती दिख रही है। नगर परिषद द्वारा शहर में अलाव की व्यवस्था को लेकर रियलिटी चेक किया गया, जिसमें कई चौंकाने वाली लापरवाहियां सामने आईं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। कई स्थानों पर लकड़ी रखवाकर फोटो खींच लिया गया, लेकिन उसके बाद आसपास के दुकानदार या अन्य ल...