बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानें सील नियमों का पालन न करने वालों से 7800 रुपये का जुर्माना वसूला फोटो 20 शेखपुरा 02 - शहर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाते नगर परिषद के कर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव समाप्त होते ही नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ व्यापक अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को पटेल चौक से चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें फुटपाथी दुकानदारों, सड़क किनारे बैठे लोगों और अवैध रूप से बनायी गयी दुकानों को हटाया गया। कई दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के सामान को भी जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान कुल 7800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, ऐसे कई प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया, जिन्होंने लंबे समय से संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया था और...