लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। नगर परिषद ने शनिवार को शहर के व्यस्त पचना रोड इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए एक व्यापक और सख्त अभियान चलाया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शुरू किया गया यह अभियान नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने, पैदल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और सड़क की चौड़ाई पुनः बहाल करने को लेकर बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अभियान में प्रभारी टैक्स दरोगा सूरज कुमार, निर्वाचन सहायक कार्यानंद प्रसाद, आदेशपाल सूरज कुमार, राहुल राज सुमन, आवास सहायक विवेक कुमार, सीईओ दीपक कुमार, लाइसेंस जमादार विजय कुमार, आपदा प्रभारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। टीम ने मिलकर सड़क किनारे फैले अवैध दुकानों, अतिरिक्त शेल्टर, डिस्प्ले बोर्ड, ठेलों और फुटपाथ पर रखे सामानों को हटाया। अधिकारियों ने बताया क...