औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- दादनगर नगर परिषद कार्यालय परिसर में एक दंपति अपने पुत्र के साथ पिछले एक सप्ताह से धरना पर बैठा हुआ है। धरना देने वालों में दाउदनगर शहर निवासी महेंद्र प्रसाद, उनकी पत्नी सुमित्रा देवी और पुत्र अजय कुमार शामिल हैं।महेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुमित्रा देवी का नाम पति महेंद्र प्रसाद के नाम से दाखिल-खारिज किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर वे धरना दे रहे हैं। धरना स्थल पर लगाए गए बैनर में टैक्स दारोगा पर दाखिल-खारिज आवेदनों के निपटारे में कथित तौर पर अनियमित रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। बैनर में इसे अनिश्चितकालीन धरना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...