साहिबगंज, मई 3 -- साहिबगंज। झारखंड लोकल बॉडिज इम्लायज फेडरेशन के आह्वान पर बीते एक मई को साहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर मजदूर हितों की रक्षा को लेकर शिव कुमार हरि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जुलूस नगर परिषद कार्यालय परिसर से निकाल कर चौक बाजार, बाटा रोड, स्टेशन चौक आदि का भ्रमण किया गया। इस दौरान नप कर्मचारियों ने सेवा स्थायी करने, उचित मानदेय-वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। जुलूस नप कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। समापन पर कर्मचारी नेताओं ने सभी से अपने हक व अधिकार को लेकर जागरुक रहने का आह्वान किया। मौके पर प्रकाश हरि, राजन, आयुष,अशोक सहित कई थे। फोटो:101,नगर परिषद कर्मचारी जुलूस में शामिल मांगों को लेकर राजमहल में निकाली गई जागरुकता रैली राजमहल, प्रतिनिधि। मजदूर दिवस पर गुरुवार को झारखंड मजदूर...