देवघर, नवम्बर 12 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। नगर परिषद कार्यालय परिसर में रखी करोड़ों रुपए की लागत से मंगाया गया साफ सफाई वाला मशीन रख-रखाव के अभाव में बर्बाद हो गया है। बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा पिछले एक दशक में काफी संख्या में ट्रैक्टर, पे लोडर वाहन, ऑटो टीपर वाहन, सड़क पर झाड़ू लगाने वाला मशीन, फॉगिंग मशीन, सेफ्टी टैंक क्लीनर, डस्टबिन, चलंत शौचालय, पानी टंकी आदि भारी मात्रा में खरीदारी की गई है। प्रत्येक वर्ष आवंटन के अनुसार छोटे बड़े सामग्रियों की खरीदारी हो रही है, लेकिन इन सामानों का रख-रखाव नहीं होता है। कभी बजट का प्रावधान नहीं होने तो कभी जानकारी मिस्त्री को नहीं होने के अभाव में पुराने सामान महीनों से बेकार पड़े हुए हैं। बेकार सामान की नीलामी भी नहीं हो रही है। नगर परिषद परिसर के चारों तरफ दर्जनों की संख्या में झाड़ियों में पड़...