कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर परिषद के अधिकारी शहर में नालियों की सफाई पूरी होने का दावा कर रहे हैं। झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार का कहना है कि शहर के सभी नालों की उड़ाही और सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। इस बार शहर में जलजमाव से लोगों को राहत मिलेगी। दूसरी ओर, कोडरमा स्टेशन के सामने रहनेवाले मुकेश कुमार का कहना है कि आज भी कई मुहल्लों में नालियों की सफाई अधूरी है। नालियों में गंदगी का अंबार लगा है। मालूम हो कि झारखंड सरकार ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में नालों की सफाई का सख्त आदेश जारी किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि वे समयबद्ध रूप से नालों की सफाई कार्य पूरा ...