खगडि़या, जुलाई 1 -- खगड़िया। नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद पद के लिए हुए मतदान के बाद सोमवार को मतगणना करायी गई। हालांकि मतगणना होने के बाद तकनीकी कारणों के कारण परिणाम की अधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 29 में सुनीता देवी व महेश कुमार के बीच सीधा मुकाबला था। इधर प्रत्याशियों के समर्थकों की मानें तो सुनीता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी महेश कुमार से बढ़त बना ली है। इधर निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि अब चुनाव के दौरान मतगणना के परिणाम की ऑनलाइन इंट्री होती है, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंट्री नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। समस्या दूर होते ही परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...