बक्सर, जुलाई 2 -- पेज तीन के लिए ---- फेरबदल डुमरांव नगर परिषद के नए ईओ बनाए गए राहुलधर दूबे रानी कुमारी को नगर पंचायत चौसा की कमान सौंपी गई बक्सर, हिप्र। स्थानीय नगर परिषद के ईओ के रूप में बिहार नगर सेवा के अधिकारी 'कुमार ऋत्विक को संपूर्ण पदभार सौपा गया है। इससे पहले ये डालमियानगर डेहरी के नगर परिषद की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। नए ईओ मूल रूप से पटना के रहने वाले है। इधर गोपालगंज नगर परिषद के ईओ राहुलधर दूबे को डुमरांव नगर परिषद का नया ईओ बनाया गया है। जबकि बिहार नगर सेवा की अधिकारी रानी कुमारी को नगर पंचायत चौसा की कमान दी गई है। जबकि, वर्तमान ईओ मनीष कुमार को दाउदनगर नप के अलावा बारूण नप की अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग ने शुद्धिपत्र बीते 30 जून को जारी किया। जबकि इसी दिन विभाग ...