आरा, नवम्बर 11 -- -विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख स्थिति से कराया अवगत -बंदोबस्ती का हक नहीं मिलने पर मंडी की सफाई बंद करेगा परिषद् · पीरो, संवाद सूत्र। सब्जी मंडी की बंदोबस्ती को ले जिला और नगर परिषद् के बीच ठन गयी है। नगर परिषद् की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने पत्र लिखकर सब्जी मंडी की बंदोबस्ती का मामला उठाया है। मुख्य पार्षद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव समेत मुख्य सचिव, डीएम व डीडीसी को पत्र लिखकर कहा है कि जिला परिषद् की जमीन पर सब्जी मंडी लम्बे समय से लगती आ रही है और बंदोबस्ती भी जिला परिषद् ही करती है। लेकिन, सब्जी मंडी से प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल कचरा निकलता है। ऐसे में कचरे का उठाव का काम नगर परिषद् को करना पड़ता है। जिला परिषद् को ही कचरे की सफाई करना चाहिए और नगर परिषद् सफाई करता है तो बंदोबस्ती का अधिकार भी नगर ...