आरा, नवम्बर 19 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो नगर परिषद् की बैठक गुरुवार को होगी। बैठक के लिये नगर परिषद् की कार्यपालक पदाधिकारी मेघा कुमारी ने मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों को लिखित और दूरभाष से जानकारी दे दी है। बोर्ड की बैठक की प्रत्याशा में लिये गये निर्णय और कराये गये विशेष कार्यों की स्वीकृति होगी और नये योजनाओं का चयन के साथ-साथ चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी। जिला परिषद् की जमीन की बंदोबस्ती का अधिकार नगर परिषद् को सौंपने के लिये की जाने वाली अग्रेतर कारवाई का फैसला भी लिया जायेगा। सब्जी मंडी और मांस - मछली की बिक्री पर रोक गाने पर भी विचार किये जाने की संभावना है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिला परिषद् की सैरात पर सब्जी बेचने और मांस-मछली की बिक्री करने वालों से उत्पन्न होने वाले कचरा का रोकने की दिशा में अभूतपूर्व फ...