सीवान, मई 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक शनिवार को कोरम के अभाव में नहीं हो सकी। बताया जा रहा कि मुख्य पार्षद सेम्पी गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक में 8 एजेंडों पर चर्चा होनी थी। सीवान नगर परिषद में 45 वार्ड पार्षद हैं, लेकिन साधारण बोर्ड की बैठक में सिर्फ 11 वार्ड पार्षद ही शामिल हुए जबकि सर्कुलर के अनुसार, कोरम के लिए न्यूनतम 18 पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक में उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता व उप मुख्य पार्षद पति व वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता भी शहर से बाहर होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। नगर परिषद के अनुसार, नगर परिषद के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक पूर्वाहृ साढ़े 12 बजे बुलाई गई थी। पार्षदों से अगली बैठक में स-समय शामिल होने की अपील कोरम के अनुसार,...