शामली, जून 30 -- मोहल्ला खैल में स्थित भूमिया खेड़ा नगर व देश में शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालु नगर में दूध व जल की धारा से परिक्रमा की। कार्यक्रम स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के मोहल्ला खेल स्थित भूमिया खेड़े पर प्रतिवर्ष की तरह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सुबह के समय श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों के साथ दूध व जल की धारा का छिड़काव करते हुए नगर का भ्रमण किया। प्रातः में ढोल तासो की थाप पर, शंखनाद करते हुए, घड़ताल बजाते हुए कस्बे के युवकों ने नगर परिक्रमा की जिसमे देवता मंदिर से परिक्रमा शुरू कर कस्बे के चारो ओर की परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर पर पहुंचकर सम्पन हुई। नगर परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालुओं की टोली भूमिया खेड़ा स्थल मोहल्ला खेल में पहुंची। जहां पर विश्व मंगल कामना के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। जि...