बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज चार पर सेकेंड लीड ------ कई निर्णय पार्षदों की मांग पर छह वाटर कूलर फिर लगाने का निर्णय विभागीय निर्देश पर होल्डिंग टैक्स लगाने का निर्णय लिया फोटो संख्या- 10, कैप्सन- सोमवार को चौसा नगर पंचयात में आयोजित बोर्ड की बैठक में भाग लेती मुख्य पार्षद किरण देवी, ईओ शुभम कुमार व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए पिछली बैठक की सम्पुष्टि पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नगर पंचायत में स्थित घरों और व्यावसायिक भवनों पर सरकार और विभागीय निर्देश पर होल्डिंग टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए घरों और ...