संतकबीरनगर, मई 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के टेम्हा मोहल्ला दो साल से विकास कार्यों से वंचित है। इसे विकास कार्यों के हैवी डोज की दरकार है। मोहल्ले वासी आज भी ग्रामीण परिवेश में जीवन जी रहे हैं। टूटे हुए रास्ते और बजबजाती नालियों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी बह रहा है। वार्ड की बजबजाती नालियां, चारो तरफ फैली गन्दगी, टूटी हुई गलियों की सड़के यहां के वासियों के लिए मुसीबत बन गई हैं। मोहल्ले में जगह-जगह गन्दगी फैली है। साफ सफाई के अभाव में नालियां जाम हैं। गंदे पानी की निकासी न हो पाने से गन्दा पानी गलियों में जमा हो रहा है। यहां पर लगे हैण्डपम्म दूषित पानी दे रहे हैं। गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी के साथ बढ़ गया है। मो...