संतकबीरनगर, जून 7 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शुक्रवार को 70 घरों का सर्वे कार्य पूरा हुआ। विभागीय अधिकारियों ने घर घर जाकर कनेक्शन और सामान्य मीटर की जांच की गई। मीटर लगाने की प्रक्रिया जून माह में शुरू होगी। जिससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार मौर्य, सर्वेयर मोहम्मद रफी, एसडीओ मुकेश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता चंद्रभूषण की देखरेख में विभागीय कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के घरों पर सर्वे किया। टीम ने कनेक्शन की जांच की। अब जून माह में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। कर्मचारी अजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को 70 घरों पर सर्वे कार्य पूरा हुआ। स्मार्ट मीटर लग जाने से उप...