रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- सितारगंज/शक्तिफार्म। नगर पंचायत शक्तिगढ़ में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने तहसीलदार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। शुक्रवार को टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और संबंधित अभिलेख अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। वार्ड दो निवासी रमेश राय और वार्ड एक के अभिषेक सिंह ने चार दिसंबर को एसडीएम को अलग-अलग शिकायती पत्र देकर बोर्ड गठन के बाद हुए वित्तीय भुगतान और विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर की जांच की मांग की थी। गुरुवार को गठित कमेटी में तहसीलदार सितारगंज को अध्यक्ष, उपकोषाधिकारी और लोनिवि से संबद्ध अवर अभियंता (नगर पंचायत नानकमत्ता) को सदस्य बनाया गया है। अभिषेक सिंह ने शिकायत में फॉगिंग स्प्रे के लिए फर्जी बिल बनाकर अधिक भुगतान, प्रवेश द्वार के ऊपर फ्ल...