रायबरेली, फरवरी 16 -- शिवगढ़, संवाददाता। जिम्मेदारों की उदासीनता से नगर पंचायत वासियों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। नगर पंचायत के लोगों को 21 घंटे बिजली और ग्रामीण क्षेत्र के गावों को 18 घंटे बिजली सप्लाई करने के शासन के स्पष्ट आदेश हैं लेकिन इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। निर्धारित बिजली न मिलने से नगर पंचायत के लोगों में नाराजगी है। लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो इस मंशा से 2019 में क्षेत्र के बेड़ारू गांव में 136.41 करोड़ से 220 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गई थी। पावर हाउस शिवगढ़ में तैनात जेई हारेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली देने का आदेश तो बहुत पहले आ गया था लेकिन बेड़ारू उपकेंद्र से 24 घंटे बिजली नही मिल पा रही है। जब तक मुझे आदेश के अनुसार ...