संतकबीरनगर, फरवरी 28 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर आठ केचुआखोर वार्ड कहने को तो नगर पंचायत है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस वार्ड में पेयजल, नाली सहित अन्य जरूरी सुविधाएं नदारत हैं। यह‌ वार्ड बरगदवा ग्राम पंचायत का केचुआखोर और आधा बरगदवा को मिलाकर बना है। केचुआखोर और बरगदवा के बीच की दूरी लगभग पांच सौ मीटर है। बरगदवा के इस वार्ड में जो सबसे बड़ी समस्या है वह‌ नाली के पानी की निकासी की है। नाली के पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी लोगों के खेत में गिर रहा है। जिससे लोगों की फसल बर्बाद हो रही है। नाली का निर्माण भी अधूरा ही है। गांव के बाहर तक नहीं निकाला गया है। वार्ड के दक्षिण मोहल्ले में बिजली का पोल नही है । लोगों को बिजली के लिए अपने तार को समेट कर बांस बल्ली के साथ दीवाल का सहारा लेक...