पूर्णिया, सितम्बर 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर पंचायत जानकीनगर कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी आर्या ने वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नगर पंचायत जानकीनगर में हो रहा है। आगे हमारा नगर स्वच्छ और साफ सुथरा रहे, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...