कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री ऋतुराज ने नगर पंचायत कोडरमा के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी और अतिक्रमण जैसी समस्याओं के समाधान के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत राजा तालाब स्थित प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क से हुई, जहां उपायुक्त ने स्थल का अवलोकन कर संबंधित प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पार्क परिसर एवं आसपास की नालियों की समुचित सफाई तथा जल जमाव की समस्या को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रस्तावित वेंडिंग जोन का निरीक्षण करते हुए फल एवं सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने, और स्थल की नियमित सफाई सुनिश्चित करने ...