मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- मोहल्ला वगियाबाला के नगरवासियो ने भेदभाव बरतनें का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर दिया है। शिकायतकर्ता मोहम्मद दानिश ने अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह को दिए शिकायती पत्र में कहा है की वार्ड पांच बगिया वाला में दो महीने से सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप पड़ी। सफाई कर्मचारी दो ढाई महीने में कुछ ही देर के लिए वार्ड में पहुंचता है और इधर-उधर घूम घाम कर बैरंग लौट जाता है। ईओ और नगर अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को नियमित सफाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...