पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- जानकी नगर, एक संवाददाता।बनमनखी प्रखंड के जानकी नगर थाना क्षेत्र में नगर पंचायत गठन के तीन साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। शहर के विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर विकास विभाग द्वारा कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक ज्यादातर योजनाएं कागजों तक ही सीमित हैं। हालात यह हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर भी शौचालय नहीं होने से लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। शहर के समाजसेवी नकुल शर्मा सहित कई लोगों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया...