बलिया, दिसम्बर 15 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बैरिया के विकास के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इन पैसों से वार्डों में जल निकासी, शौचालय, पेयजल, सड़क समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा 'मंटन' ने सलेमपुर के पूर्व सांसद रविन्दर कुशवाहा के साथ रविवार को नगर विकास मंत्री से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए धन स्वीकृत करने का आग्रह किया था। चेयरमैन के अनुसार मंत्री ने उदारता दिखाते हुए हमारी ओर से प्रस्तुत की गई विकास योजनाओं पर तत्काल आठ करोड रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिया है कि एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत के खाते में धनराशि आ जाएगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर बैरिया तहस...